दोस्तों आज कल प्यार भी डिजीटल बन चुका है, पहले के जमाने में लोग एक दूसरे को प्यार भरे खत लिख कर भेजा करते थे और आज के जमाने में लोग एक दूसरे को रोमांटिक शायरियां भेजा करते हैं , वक्त के साथ बदलना जरूरी है और हमे बदलना भी चाहिए, इसी बात को देखते हुए आज हम आपके लिए रोमांटिक गुड नाईट शायरियां लेकर है है ।
आप इन romantic good night love images को फ्री में डाऊनलोड कर सकते हो और इन्हें रात को सोने से ठीक पहले अपने गिरलफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड को सेंड कर सकते हो, ऐसा करने से आप और भी ज्यादा रोमांटिक लगोगे, तो फिर बिना किसी देरी के शुरू करते हैं आज की हमारी इस पोस्ट को ।
romantic good night images
1 - खूबसूरत सी इस रात में,
आपसे भी ज्यादा खूबसूरत सपने आपको आये,
अगर मांगो आप सपने में कुछ तो
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
आपसे भी ज्यादा खूबसूरत सपने आपको आये,
अगर मांगो आप सपने में कुछ तो
मांगने से पहले ही आपकी हर मुराद पूरी हो जाये.
❤️ Good Night ❤️
2 - रात में शांति में है पर चमकता हुआ चांद खामोश नही ,तेरे प्यार की नदी में डूब चुका हूं इतना की अब कुछ और कहने का जोश नही , तेरी आंखों का नशा है इतना गहरा की हाथ में जाम है पर पीने का होश नही ।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों कई बार प्यार करने वालो के बीच दूरियां काफी अधिक होती है, और यही वजह है कि आपको रात में सपने भी उसी के आएगें जिसे आप सुबह याद करते हो और इसी बात को हमने बिल्कुल हु-ब-हु इस romantic good night love image में बताया है ।
3 - ए नींद तू आ जा कम से कम , सपनो में उनकी तस्वीर तो नज़र आएगी , सुबह होते ही उनके लिए फिर तड़प लेंगे , पर कम से कम ये रात तो गुजर जाएगी ।
❤️ Good Night ❤️
4 - प्यार है तुमसे अपने अरमान से भी ज्यादा,
खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कान चांद से भी ज्यादा
तेरे बिना मै एक पल भी नही रह सकता क्योंकि
मुझे प्यारी है तेरी जान अपनी जान से भी ज्यादा
खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कान चांद से भी ज्यादा
तेरे बिना मै एक पल भी नही रह सकता क्योंकि
मुझे प्यारी है तेरी जान अपनी जान से भी ज्यादा
❤️ Good Night ❤️
5 - तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुज़ार लूँ।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों हम आपको एक और बात बताना चाहते हैं वो बात ये है कि इस पोस्ट की सभी शायरियां काफी अलग है वो इसलिए क्योंकि ये सभी की सभी शायरियां 2020 की लेटेस्ट शायरियां है और ये सभी की सभी romantic good night images hd क्वालिटी में है ।
6 - बड़ा मुश्किल हो जाता अगर रात ना होती
फिर ख्वाबो में आपसे मुलाकात न होती;
आपसे प्यार किया है अगर दिल से ना करते तो
शायद ये आंखे बेकरार ना होती ।
फिर ख्वाबो में आपसे मुलाकात न होती;
आपसे प्यार किया है अगर दिल से ना करते तो
शायद ये आंखे बेकरार ना होती ।
❤️ Good Night ❤️
7 - सुबह- शाम बस दिमाग में आपकी ही याद होती है
चांद सितारों से हर रोज़ सिर्फ आपकी की बात होती है।
मेरे सपनों में जल्दी से आ जाना मेरे जानेमन क्योंकि आपको देखने के लिए मेरी आँखें बेक़रार होती है ।
चांद सितारों से हर रोज़ सिर्फ आपकी की बात होती है।
मेरे सपनों में जल्दी से आ जाना मेरे जानेमन क्योंकि आपको देखने के लिए मेरी आँखें बेक़रार होती है ।
❤️ Good Night ❤️
8 - चाँद में अगर नूर न होता;
ये तन्हा दिल मजबूर न होता;
हम आपको ‘शुभ रात्रि’ कहने जरूर आते;
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
ये तन्हा दिल मजबूर न होता;
हम आपको ‘शुभ रात्रि’ कहने जरूर आते;
अगर आपका घर इतना दूर न होता।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों प्यार का अहसास सचमुच बड़ा कमाल का है प्यार करने के बाद आसमान के चाँद की खूबसूरती भी कम लगने लग जाती है और ऐसे ही प्यार करने वालो के लिए तो हमने ये romantic good night images बनाई है, ताकि आप अपने प्यार को और ज्यादा बड़ा सको ।
9 - चांदनी रात होने से पहले , सपनों की दुनियां में जाने से पहले , आपने बना दिया मुझे कोमल सा फूल , पहले में सख्त पत्थर आपके आने से पहले ।
❤️ Good Night ❤️
10 - कितनी जल्दी ये रात आ गई;
प्यार जताने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
शुभ रात्रि।
प्यार जताने की बात याद आ गई;
हम तो बैठे थे सितारों की महफ़िल में;
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई।
शुभ रात्रि।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों फिर कैसी लगी आपको हमारी पोस्ट, अगर आपको हमारी ये romantic good night images पसंद आई तो हमे जरूर बताए अगर नही तब भी हमे जरूर बताए, क्योंकि हम अपनी पोस्ट आपकी राय और सुझाव और डिमांड को देखते हुए ही बनाते हैं, हमारी तरफ से पूरी कोशिश है कि आपको ये रोमांटिक गुड नाईट फ़ोटो पसंद आ जाए ।
आज के लिए सिर्फ इतना ही हमारी भगवान से बस यही दुआ है कि आप दोनों की जोड़ी सदा ही सलामत रहे और आप दोनों के बीच में प्यार हमेशा बरकरार रहे, हम आपके लिए आगे भी romantic good night love images लेकर आएंगे तब तक के लिए हमे दीजिए इजाजत ।
0 Comments