सबसे पहले तो हम आपको हमारे इस ब्लॉग में स्वागत करते हैं , दोस्तों आज का युग इंटरनेट का युग है , और इंटरनेट के युग में एक दूसरे को गुड नाईट मैसेज करना काफी महत्वपूर्ण बन गया है ऐसा करने से रिश्तों में मजबूती आती है , और इसी बात को देखते हुए आज हम आपके लिए good night love shayari लेकर आए ।
प्यार करने वालो के लिए हमारी ये पोस्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है , आप चाहे पति-पत्नी हो या फिर गिरलफ्रेंड बॉयफ्रेंड आपको जरूर अपने जीवन साथी को रात को सोने से पहले good night love shayari भेजनी चाहिए , ऐसा करने से रिश्तों प्यार बढ़ता है ।
प्यार करने वालो के लिए Romantic good night shayari , ये रोमांटिक गुड नाईट शायरी सीधा दिलो की गहराइयों में उतर जाएगी
1 - रात के तारों को देख कर रब से दुआ मांगी है , रब से मांगा है तुझे और तेरी वफ़ा मांगी है , सारी क़ायनात भी हो जाए हैरान , तुझे प्यार करने की ऐसी अदा मांगी है
❤️ Good Night ❤️
2 - रात उमड़ती है मुझे तड़पाने के लिए
कुछ लोग करते है मोहब्बत चाहने के ।
पर मेरी मोहब्बत है तुझसे बस तेरा साथ
निभाने के लिए
कुछ लोग करते है मोहब्बत चाहने के ।
पर मेरी मोहब्बत है तुझसे बस तेरा साथ
निभाने के लिए
❤️ Good Night ❤️
3 - जब- जब भी रात होती है , तो तब- तब मुझे एक बात जरूर समझ आती है कि तेरे बिना ये रात नही गुजरती तो ये ज़िंदगी कहां गुज़रेगी ।
❤️ Good Night ❤️
4 - रात के अंधेरे की तरह ज़िंदगी , तेरे आने से ज़िंदगी रोशन हो गई , हमे क्या मालूम था प्यार का मतलब पर तेरे आने से मोहब्बत सी हो गई ।
❤️ Good Night ❤️
5 - रात हो चुकी है , अब तारों ने आसमान में चमकना है , अब और ना तड़पाओ और लग जाओ गले से क्योंकि तुमनें धड़कन बन अब मेरे दिल मे उतरना है ।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों आज के समय में इस तरह की Romantic good night shayari काफी ही ज्यादा पसंद की जाती है , क्योंकि इन शायरि से आप अपने दिल की बात और दिल के जज़्बात बड़ी आसानी से बता सकते हो ।
और एक बात हम आपको और बताना चाहेंगे कि इन good night love shayari image को डाऊनलोड करना भी बड़ा आसान है , बस आपको अपना अंगूठा कुछ देर के किसी भी फ़ोटो पर रखना होगा और आप देखोगे की डाऊनलोड करने का ऑप्शन अपने आप ही आपके सामने आ जाएगा ।
6 - तुम मानो या ना मानो ,
चाँद और रात की तरह ,
तुम्हारे हर सफर में साथ हूँ मैं ।
चाँद और रात की तरह ,
तुम्हारे हर सफर में साथ हूँ मैं ।
❤️ Good Night ❤️
7 - आसमान में चमकता हुआ चांद और तारे यूंही आबाद रहे
रब करे जो कि है मोहब्बत तुझसे वो हजार साल गुज़रने पर जवान ही रहे ........
रब करे जो कि है मोहब्बत तुझसे वो हजार साल गुज़रने पर जवान ही रहे ........
❤️ Good Night ❤️
8 - तारों को देख कर तुम्हारी याद आती है और तुम्हें याद करना भी कुछ खास है , जब-जब भी आती है तुम्हारी याद तो ऐसा लगता है जैसे तो मेरे दिल के पास है ।
❤️ Good Night ❤️
9 - आज 😒😒 भी तेरे कदमो 🦶🏻 के #निशान रहते 😕😕 हैं, #क्योंकि हम 🙂🙂 इस रास्ते से किसी 🤨🤨 को #गुजरने नही 😎😎 देते हैं।💖💘💕💞
❤️ Good Night ❤️
10 - तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
❤️ Good Night ❤️
11 - लोग सूरत पर मरते हैं
पर क्या करे जनाब
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है ।
❤️ Good Night ❤️
12 - तेरे प्यार का अहसास है मेरे लिए कुछ खास।
गुस्सा करोगें तो फिर भी आएंगे तुम्हारे पास
क्योंकि बिना तुम्हारे रहने की ना है अब कोई आस ।
❤️ Good Night ❤️
13 - रात के समय में अपना ख्याल रखना , हम मिलेंगे सपनो में अहसास रखना , इस गुड नाईट मैसेज से ये बात आपको बता रहे जैसे भी हो आप बस अपना ख्याल रखना ।
14 - काफी प्यारे लगते है वो पल , जब आंखों में तुम्हारे सपने होते हैं , तुम चाहकर भी मुझसे नही हो सकते दूर , क्योंकि अपने तो आखिर अपने होते हैं ।
❤️ Good Night ❤️
15 - हमे तो मोहब्बत की ABCD भी नही आती थी । जब से तुम मिले हो तबसे मोहब्बत में Phd कर ली है ।
❤️ Good Night ❤️
दोस्तों आप सोच तो रहे होंगे कि मैं बीच बीच मे आपसे बाते क्यो कर रहा हूं , वो इस लिए की आप इतनी लंबी पोस्ट में बोर ना हो जाओ😅 , मज़ाक था दोस्तों मज़ाक । फिलहाल तो मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि इस good night love shayari image को जरूर से जरूर डाऊनलोड करे क्योंकि ये गुड नाईट लव शायरी 2020 की लेट्स शायरी है , और इसलिए बिल्कुल भी देरी ना करे ।
तो देख क्या रहे दोस्तों जल्दी से डाऊनलोड करे इन Romantic good night image क्योंकि ये ऑफर लिमिटेड समय के लिए है तो देरी ना करे ! सीरियस होने की कोई बात नही है दोस्तो क्योंकि ये भी एक मज़ाक था 😁
16 - नींद भले ही हमारी है , पर नींद में सपना आपका है ।
दिल भले ही हमारा है पर दिल की किताब में गुलाब आपका है , आ जाए भले ही लाख मुश्किलें , पर क्या गम जब साथ आपका है ।
❤️ Good Night ❤️
17 - आपका और हमारा रिश्ता है प्यार का, हम आपसे कभी खफा नही हो सकते , कितनी भी मुश्किलें आ जाए इस ज़िंदगी में पर हम आपसे बेबफा नही हो सकते , आप भले ही सो जाओ आंखे बंद कर , पर आपको याद किए बिना हम सो नही सकते
18 - तो मिले या ना मिले ये तो बस किस्मत की बात है ।
काफी ख़ुशी मिलती है ये बात सोच कर की तेरी यादों से मेरी ज़िंदगी गुजर जाएगी ।
काफी ख़ुशी मिलती है ये बात सोच कर की तेरी यादों से मेरी ज़िंदगी गुजर जाएगी ।
❤️ Good Night ❤️
19 - जैसे आसमान की चमक चांद है वैसे ही
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है ये दिल बस तेरे लिए क्योंकि
तुम ही मेरी ज़िंदगी औऱ तुम ही मेरी जान हो तुम
20 - हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
❤️ Good Night ❤️
अगर आपका बाबू सोना , रूठ गया है तो आप इन शायरियों से उसे मना सकते हो , हमारा यकीन मानिए अगर आप इस romantic good night image अपने बाबू-सोना , जान को भेजोगे तो वो जल्दी मान जाएगा ।
अगर आप हर रोज़ अपने प्यार को romantic good night shayari भेजते हो , आपके रिश्ते टूटने कि संभावना 56 से गिरकर 4 प्रतिशत हो जाती है , ये उस आदमी का कहना है जिसकी 5 गिरलफ्रेंड है 😅 , यार मज़ाक को समझा करो क्योंकि सीरियस होकर भी क्या कर लेना है , खैर आप हमारी बाकी की शायरियां भी जल्दी से पढलो ।
21 - तेरी याद के साथ ना जाने कितनी राते बीती होंगी , तेरी यादों से है इतनी मोहब्बत तो सोचो तुझसे कितनी होगी ।
❤️ Good Night ❤️
22- तू अपना बना ले मुझे , ज़िंदगी के इस सफर में साथी बना ले मुझे , ये रात का सफर और हसीन हो जाएगा बस तो सपनो में बुला ले मुझे ।
❤️ Good Night ❤️
23 - ऐसा लग रहा है जैसे कुछ होने जा रहा है , चांद चमक रहा और कोई अपना सोने जा रहा है , अपनी चमक कम कर दे ए चांद क्योंकि मेरा अपना अब सपनो में खोने जा रहा है ।
❤️ Good Night ❤️
24 - चांद निकल चुका है , सो जाइए , जल्दी से अपनी आंखें बंद कीजिए और मोहब्बत के सपनो में खो जाइए , आपसे मिलने को बड़ा करता है दिल , हकीकत में ना सही कम से सपनो में तो आइए ।
❤️ Good Night ❤️
25 - रात अंधेरी है और रोशनी के लिए सिर्फ एक दिया है ।
पता है नही करना आता प्यार और जितना भी किया सिर्फ तुमसे ही किया है ।
पता है नही करना आता प्यार और जितना भी किया सिर्फ तुमसे ही किया है ।
❤️ Good Night ❤️
26 - जिस्म की दूरियां तो है तो फिर क्या हुआ , मिलने है आएंगे आपको सपनों में जरा लाइट बल्ब तो बुझा दीजिए , दिल तड़प रहा है मुलाकात के लिए जरा पलकों का पर्दा तो गिरा दीजिए ।
❤️ Good Night ❤️
27 - मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती
❤️ Good Night ❤️
28 - अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,
कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो
❤️ Good Night ❤️
❤️ Good Night ❤️
30 - वादा करो इस इश्क़ के मरीज को अब और ना सताओगे , वादा करो सपनो में आकर चांद पर ले जाओगे
वादा करो युही धड़कन बनकर मेरे दिल मे उतर जाओगे ।
वादा करो युही धड़कन बनकर मेरे दिल मे उतर जाओगे ।
आप इस बात का यकीन कीजिए या फिर ना कीजिए , पर ये बात मेने अपने अनुभव से बता रहा हूँ कि हर रात सोने से पहले Romantic good night image send करने से आप एक दूसरे को याद कर सकते हो , ऐसा करन से रिश्तों में दूरियां होते हुए भी नज़दीकी आ जाएगी ।
और एक बात ओर दोस्तों इन good night love shayari image को साधारण शायरी इमेज समझने की भूल मत करना , हमारे कहने का मतलब है कि यह Romantic good night shayari hd मे है इसका मतलब है कि इनका रेसुलशन काफी आच्छ रहेगा ।
31 - दिल करता है तेरी सांसो में ठहर जाऊ , बनकर तेरी रूह तेरे जिस्म में उतर जाऊ , दिल करता है तेरी धड़कन बन तेरे दिल मे उतर जाऊ ।
❤️ Good Night ❤️
32 - आपकी जुदाई की भी कुछ अजीब बात है , मेरे जुड़े हर सपने में बस तेरी ही याद है , तड़प रहा है चांद बिना चांदनी के , इस अंधेरी रात में कुछ तो बात खास है ।
❤️ Good Night ❤️
33 - अगर तेरे लिए मेरी वफाई ना होती , तो सोने से पहले तेरी याद ना होती , हमारे प्यार की वजह ये दिल है अगर ये दिल ना होता तो हमारे प्यार की शुरुआत ना होती ।
❤️ Good Night ❤️
34 - भेज रहे है चांद को तुम्हे सुलाने के लिए , भेज रहे है तारों को प्यार की लोरी सुनाने के लिए , खो जाओ मीठे सपनो में अपने प्यार का जहर सजाने के लिए ।
❤️ Good Night ❤️
35 - हम वक्त नही जो बदल जाएंगे , हम बर्फ नही जो पिघल जाएंगे हम उस आशिक़ के आंसू की तरह जो खुशी और गम में हमेशा आपका साथ निभाएगे ।
36 - हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
❤️ Good Night ❤️
37 - इश्क़ है या इबादत...
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
❤️ Good Night ❤️
38 - प्यार के समुंदर मेंयूं लहरें उठाया ना करो ,
इश्क़ बनकर यू नींद चुराया ना करो ।
बड़ी दर्द होती है ये रू ,तुम सपनो में आकर यू तड़पाया
ना करो ।
❤️ Good Night ❤️
39 - बागों में फूल खिलते रहे , अंधेरे में दीपक युही जलते रहे । भले ही जिस्म की दूरियां है काफी पर हमारे दिल आपस में युही मिलते रहे
❤️ Good Night ❤️
40 - नींद तो बचपन में आती थी
अब तो बस…..💕
शादी के ख्वाब ही आते हैं
Good Night💕
❤️ Good Night ❤️
हम जानते है पोस्ट थोड़ी ज़्यादा ही लंबी है , इसलिए हम आपसे रास्ते में बीच-बीच में बात करते हैं ताकि आपको सफर की थकान ना महसूस हो😆 , दोस्तों ये तो थी मज़ाक की बात अगर आपको सच में हमारे द्वारा बनाई ये good night love shayari image पंसद आती है तो इन्हें शेयर जरूर करे क्योंकि देखने में यह गुड नाईट लव शायरियां भले ही साधारण सी लगे पर इन्हें बनाने में काफी मेहनत लगती है ।
41 - कितना सताती है तेरी मोहब्बत की यादें , दिल से करते हैं प्यार आपको पर इन लबों से कहा नही जाता , ए खूबसूरत रात अब जल्दी से गुज़र जा क्योंकि आप अपने दीदार के बिना रहा नही जाता ।
❤️ Good Night ❤️
42 - सोचा था जो कभी आपने में सपने में वो हर चीज़ हकीकत में , हमारी तमन्ना है बस यही आपके लिए की दुनिया की हर खुशी आपके कदमों में हो ।
❤️ Good Night ❤️
43 - इस रात की रोशनी में मेरे जनून का झोंका फिर है , खुशनसीब है मेरे लिए ये रात क्योंकि उनसे ख्वाबों में मिलने का मौका फिर आ गया ।
❤️ Good Night ❤️
44 - प्यार करते है आपसे पर ये बात बताए जरूरी नही ।
याद करते है आपको पर ये बात बताए जरूरी नही ।
हर रात रोता ये दिल याद कर आपको , पर आपकी याद में आँसू आए ये जरूरी नही
याद करते है आपको पर ये बात बताए जरूरी नही ।
हर रात रोता ये दिल याद कर आपको , पर आपकी याद में आँसू आए ये जरूरी नही
❤️ Good Night ❤️
45 - चलो चलते हैं प्यार की दुनिया मे , जहां प्यार के सिवा ना कोई गम हो , तेरी मोहब्बत डूब जाऊं तुझे देखते-देखते और वो मोहब्बत भी कम ना हो ।
❤️ Good Night ❤️
46 - दुनिया में रहकर प्यार के सपनों में खो जाओ , किसी आशिक को अपना बनाओ और सो जाओ , अगर कुछ ना चले पता तो घबराओ नही चादर ओढ़ कर सो जाओ ।
❤️ Good Night ❤️
47 - अब ना ही दिन में सकून मिलता है , और रात में चैन ,
बेहद महोब्बत की है तुझसे शायद इसलिए तेरी यादों में दिल हो जाता है बेचैन ।
बेहद महोब्बत की है तुझसे शायद इसलिए तेरी यादों में दिल हो जाता है बेचैन ।
❤️ Good Night ❤️
48 - एक बात बोलू मेरी जान i love you , जल्दी से आंखे बंद कर सो जाओ क्योकि सुबह तुम्हें तंग जो करना है ।
❤️ Good Night ❤️
49 - यादों को तेरी हम प्यार करते हैं, सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं, फुर्सत मिले तो हमे SMS करना, क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
❤️ Good Night ❤️
50 - तारो की छाओ में एक पालकी बनाई है,
ये पालकी मैंने बड़े प्यार से सजाई है,
ए हवा ज़रा होले होले से चल,
क्योंकि मेरे यार को बहुत प्यारी नींद आईं है
❤️ Good Night ❤️
अगर आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़ चुके होंगे तो हम दावे के साथ कह सकते है कि आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट जरूर पसंद आई होगी , हम बस इतना ही कहना चाहते हैं कि हमारे इस ब्लॉग को अच्छे से सेव कर ले क्योंकि हम आपके लिए भविष्य में कुछ इस तरह good night love shayari लेकर आएंगे ।
0 Comments