दोस्तों आज के समय में प्यार जताने के भी अलग-अलग और नए-नए तरीके आ चुके, कुछ लोग अपने बॉयफ्रेंड को या फिर गर्लफ्रेंड को रात को सोने से पहले फोन करते हैं और कुछ लोगो रात को सोने से पहले अपने बॉयफ्रेंड को या फिर गर्लफ्रेंड को romantic good night shayari भेजते हैं, तरीका चाहे कोई भी हो पर आप दोनों के बीच में और भी अधिक प्यार बढ़ता है ।


आज  हम इस पोस्ट में आपके लिए बेहद प्यारी रोमांटिक गुड नाईट शायरी लेकर है, आप इन शायरियों की मदद से अपने बॉयफ्रेंड या  गिरलफ्रेंड को प्यार  जता सकते हो, दोस्तों अगर आपने कभी प्यार किया है तो तब आप इस बात को बड़ी अच्छे से जानते होंगे कि प्यार बेहद खूबसूरत एहसास है, इस एहसास को हम बोलकर नहीं बता सकते, पर शब्दों के माध्यम से हम प्यार के अहसास को अच्छी तरह से समझा सकते हैं और शायद यही वजह है आज के समय में रोमांटिक गुड नाइट शायरियां भेजने का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ।


इसलिए आपकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए हमने ये पोस्ट आपके लिए बनाई है,  प्यार करने वालो को ये शायरियां बेहद पसंद आने वाली है, तो चलिए शुरू करते हैं आज की हमारी इस पोस्ट को ।

romantic good night shayari 

.
1 तेरे बिना जीना तो क्या मुझे एक पल भी चैन ना आए  , बन जाता हूं मुरीद तेरे चेहरे का  हर बार जब-जब भी तू मुस्कुराए ।
Romantic good night love images


2 हम आपसे इतना प्यार करते हैं की इन लफ़्ज़ों से कह नही सकते , झेल सकते है हम आपका गुस्सा और नाराजगी पर आपसे बात किया बिना हम एक दिन भी रह नही सकते ।
Romantic good night love images


3 बस मैंने तुमसे इतना कहा था बरसों से प्यासे हैं हम और तुमनें हमारे होठों पर होठ रख कर हमें खामोश कर दिया ।
Romantic good night love images




romantic good night  images


4 तुम्हारे जिंदगी के सपनों को हम खुद अपने हाथों से सजाएंगे , जल्दी से आ जाए वो दिन जब हम आपको miss नही kiss कर के उठाएंगे ।
Romantic good night love images


5 जल्दी से सो जाओ तुम तुम्हारे ऊपर सपनों की बरसात होगी ना जाने कब वो रात आएगी जब मेरे साथ मेरी जान होगी , गुड नाईट मेरी जान ।
Romantic good night love images



6 किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद  , कुछ नहीं चाहिए मुझे रब से तुझे पाने के बाद , सुना था इश्क़ रातों की नींद उड़ा देता है , मैने भी ये जान लिया तेरे इश्क़ में आने के बाद ।
Romantic good night love images




romantic good night images hd


7 रब ने की है मुझ पर रहमत और सजा दिया है मुझे , सारी जरूरते खत्म हो गई इस ज़िंदगी की और मिल गई सभी खुशियां जबसे तुझे जीवनसाथी बना लिया है तुझे ।
Romantic good night love images


8 आशिकी की भी बड़ी अजीब से जिद होती है , उसे चुप कराने के लिए वही चाहिए जो उसे रुला कर गया हो ।
Romantic good night love images


9 दूरियां तो काफी है तो फिर क्या हुआ , दिल चाहता है आपके चेहरे का दीदार हो जाए भेजा है हमने आपको ये गुड नाईट मैसेज जिससे शोर भी ना हो और कुछ बात हो जाए ।
Romantic good night love images


Romantic good night love images

10 मै मोहब्बत करता हूँ आपसे बेहद पर मै ये आपको कभी नही बताता , मोहब्बत के जनून को आप नहीं जानते , वरना एक लाश के लिए कोई  ताजमहल नही बनाता ।
Romantic good night love images


दोस्तों हमे पूरा विश्वास है कि आपको हमारी romantic good night love images जरूर पसंद आई होंगी और आपको पसंद आनी भी चाहिए क्योकि हमने ये गुड नाईट शायरी इमेज बड़ी महेनत से बनाई है ।



बॉयफ्रेंड-गिरलफ्रेंड को  रात के समय एक दूसरे से प्यार भरी बातें जरूर करनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से दिन की सारी थकान दूर हो जाती है पर दोस्तों कई बार परिवार के कारण बॉयफ्रेंड-गिरलफ्रेंड  को एक दूसरे के साथ बाते करने में काफी परेशानी होती है , भारत में अधिकतर जॉइंट फैमिली ही है जिसमें में लगभग 6 से 10 सदस्य होते हैं ऐसे में प्यार भरी बातें करना काफी मुश्किल हो जाता है, इसलिए हमारी सलाह तो आपको यही है की आपको इन romantic good night love images को जल्दी से जल्दी डाउनलोड कर लेना चाहिए क्योंकि आप इन शायरियों की मदद से भी खुलकर अपने प्यार को जता सकते हो 



अगर आप हमारी पोस्ट को पढ़ते पढ़ते यहां तक आ चुके हूं तो यकीनन आपको हमारी बनाई हुई रोमांटिक गुड नाईट शायरियां जरूर अच्छी लगी होंगी, अगर आपको ये शायरियां अच्छी लगी तो हमे कमेंट बॉक्स में भी जरूर बताए ।


तो फिर दोस्तों आज के लिए सिर्फ इतना ही हम आपसे वादा करते हैं की हम आपके लिए आगे भी कुछ इस तरह की romantic good night shayari लेकर आते रहेंगे , तब तक के लिए अपना ख्याल रखना !  जय हिंद जय भारत